Be Irresistible, Click Here मेरे पास ऐसी इंक्वायरीज आती हैं क्लाइंट्स की मैम मुझे तो सुंदर लड़की दिला दो चलो ठीक है आपने रुपया पै...
मेरे पास ऐसी इंक्वायरीज आती हैं क्लाइंट्स की मैम मुझे तो सुंदर लड़की दिला दो चलो ठीक है आपने रुपया पैसा सब कुछ खर्चावर्चा करके आपने सुंदर लड़की पटा भी ली अब उसके मैम ये तो मुझे बहुत ज्यादा नचाती है मैम ये तो बार-बार मेरे से पैसे ही मांगती है मैम ये तो कुछ भी काम नहीं करती फिर भी ये लाख लाख रुपए का खर्चा कैसे उठा लेती है अरे भाई आप खुद तो देखो कि आपने क्या मांगा है सुंदर लड़की सुंदर लड़की सुंदर लड़की आपको सिर्फ एक उसकी ब्यूटी देखके आप अट्रैक्ट हो गए अगर सुंदर लड़की आप मांग रहे हो तो सुंदर लड़की बदले में क्या मांग रही है क्या उसको एक सुंदर लड़का नहीं चाहिए होगा क्या उसको ज्यादा पैसे वाला लड़का नहीं चाहिए होगा आप उसको क्या प्रोवाइड कर रहे हो पैसा तो जब आपने पैसा दिखा के उसको पटाया है तो सामने वाली तो आपसे पैसा ही मांगेगी ना फिर [संगीत] ...